अवकाश के बावजूद भरे जाएंगे बिजली बिल
पीलीबंगा. विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए निगम द्वारा रविवार को अवकाश होने के बावजूद निगम कार्यालय में विद्युत बिल भरने की सुविधा रहेगी। काउंटर पर सुबह 9 से शाम 4 बजे विद्युत बिल भरवाए जा सकेंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि उपभोक्ताओं की राहत के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च माह के मद्देनजर बकाया वसूली अभियान के प्रयास तेज हो गए हैं। डिस्कॉम द्वारा गठित 10 टीमों द्वारा शनिवार को साढ़े 4 लाख रुपए की वसूली की गई तथा विद्युत बिल नहीं भरने वाले 36 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। शेखावत ने बताया कि यह वसूली शहरी क्षेत्र के अलावा कालीबंगा, पीलीबंगा गांव, बड़ोपल व 20 पीबीएन आदि गांवों में की गई।
Post a Comment