अचेत मोर हुए स्वस्थ, नर्सरी में छोड़ा
पीलीबंगा. अचेत हुए मोरों को डीएफओ के निर्देश पर चक 18 एसपीडी में स्थित वन नर्सरी में छोड़ दिया गया है। वन्य जीव प्रेमी अनिल धारणियां के अनुसार एक सप्ताह पूर्व अयालकी गांव में मिले इन मोरों को वन विभाग परिसर, पीलीबंगा में लाया गया, जहां पशु चिकित्सक डॉ. हंसराज चौहान की देखरेख में इलाज करते हुए उन्हें ड्रॉप्स पद्धति से नियमित दवा दी गई। इससे वे पुन: स्वस्थ हो गए। रामेश्वरलाल, रामजी लाल, भंवरलाल, ओमप्रकाश, महेंद्र, रविंद्र आदि वन्य जीव प्रेमियों का इस कार्य में योगदान रहा। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजाराम मूंड ने इस कार्य के लिए वन्य जीव प्रेमियों का आभार जताया।
Post a Comment