Header Ads

test

लापता महिला का शव गंदे पानी की गिनाणी में मिला

पीलीबंगा |
कस्बे के वार्ड 17 में स्थित गंदे पानी की गिनाणी में लापता महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस संबंध में पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। मृतका एक दिन पहले ही घर से लापता हो गई थी। जानकारी के अनुसार राहगीरों ने गंदे पानी की गिनाणी में एक महिला का शव देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई प्रतापसिंह व नगरपालिका ईओ राकेश मेहंदीरत्ता मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों की मद्द से शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतका की जेठानी प्यारो बाई ने बताया कि बलजीत कौर (45) पत्नी गुरचरण सिंह मजहबी सिख की काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। बलजीत कौर की लंबे समय से दवाई भी चल रही थी। गुरुवार को वह घर से लापता हो गई थी। आज दोपहर को उसका शव गंदे पानी की गिनाणी में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। 
अभी तक गिनाणी में डूबने से चार लोगों की हो चुकी है मौत
वार्ड 17 के पार्षद सुरेंद्र गांधी व यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष देवीलाल मांवर ने गंदे पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के अनुसार गंदे पानी की गिनाणी दलदल का रूप ले चुकी है। इस गिनाणी में पूर्व में भी डूबने से 4 लोगों सहित कई गोवंश की मौत हो चुकी है। गिनाणी के पानी की कोई समुचित निकासी नहीं होने की वजह से वार्डवासियों को काफी परेशानी हो रही है। 

No comments