अवधि पार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई, नमूने लिए
पीलीबंगा. कस्बे में खाद्य सुरक्षा की टीम ने शनिवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर नमूने लिए। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि नेहरू धर्मशाला रोड स्थित चंद्रभान भूपेंद्र कुमार की दुकान से नमक का, मां भगवती मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले के नमूने लिए। मिष्ठान भंडार संचालक को सफाई के लिए दिशा दिए। वहीं सब्जी विक्रेता अमन कुमार की दुकान से करीब 20 किलो सड़ी-गली सब्जी को नष्ट करवाई। वार्ड 17 में विजय भुजिया भंडार के संचालक को सफाई के लिए निर्देश देते हुए लाइसेंस के लिए पाबंद किया। तहबाजारी मार्केट में करणी नमकीन भंडार को पैकिंग के निर्देश दिए। सुमन मिष्ठान भंडार से अवधिपार 10 लीटर पानी, कैचअप सॉस 8 लीटर व 4 किलो आचार नष्ट करवाया। टीम में गंगमूल डेयरी के माइक्रो बायोटिक अधिकारी दीपक कुमार व पवन कुमार भी शामिल थे।
Post a Comment