Header Ads

test

आचार्य श्रीमहाश्रमण 9 march रविवार को पीलीबंगा आएंगे।

पीलीबंगा . जैन तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्रीमहाश्रमण रविवार को पीलीबंगा आएंगे। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ ने बताया कि दो दिवसीय पीलीबंगा प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आचार्य को मंडी में सुबह 9 बजे इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज से जैन भवन तक उनके काफिले को शोभायात्रा के रूप में लाया जाएगा। इसके बाद 10 बजे पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के सामने आचार्य श्री द्वारा प्रज्ञा समवसरण कार्यक्रम में प्रवचन होंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जैन भवन पार्क में प्रबुद्ध सम्मेलन तथड्डा शाम को अर्हत् वंदना व प्रवचन कार्यक्रम होगा। सोमवार को आचार्य नवनिर्मित आचार्य तुलसी सर्किल, आचार्य तुलसी मार्ग व आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक लैब का लोकार्पण करेंगे। सुबह सवा नौ बजे तुलसी सर्किल के पास प्रवचन होंगे। 11 मार्च को सुबह सवा सात बजे आचार्य जैन भवन से लिखमीसर के लिए रवाना होंगे। आचार्य श्रीमहाश्रमण स्वागत समिति पीलीबंगा ने आचार्य श्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

No comments