Header Ads

test

शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित

 पीलीबंगा । तरुण संघ पीलीबंगा गांव के सहयोग से पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें डॉ. करतार सिंह, विरमा वर्मा व अनिता ने सेवाएं दीं। शिविर में प्रधानाध्यापक लालचंद झोरड़ व तारा सिंह ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। प्रहलाद फगोडिय़ा अध्यक्ष तरुण संघ, प्रकाश रामगढिय़ा, पवन शर्मा, रामगोपाल शर्मा आदि सहयोग रहा। 

No comments