Header Ads

test

सारस्वत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

पीलीबंगा सारस्वत (कुंडिया) समाज के रविवार को ब्राहाण धर्मशाला में हुए प्रतिभा व स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि आईपीएस जयपाल जस्सु ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने पर जोर दिया व समाज के फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि हनुमानगढ़ नगर परिषद के उपसभापति कालूराम ओझा, भवानी शंकर सारस्वा, सारस्वत छात्रावास बीकानेर के अध्यक्ष खेताराम तावणिया, वार्डन दिनेश ओझा, सरस मंदिर श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष रेवंतराम सारस्वा, गायत्री मंदिर संस्था अध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वा, सारस्वत कुंडिया समाज सूरतगढ़ शाखा अध्यक्ष श्यामसुंदर तावणिया, टिब्बी शाखा अध्यक्ष धर्मपाल सारस्वा, भादरा शाखा अध्यक्ष रुघाराम मोट, गोलूवाला शाखा अध्यक्ष श्यामलाल कायल सहित आदि ने भी विचार रखे। समाजसेवा में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर मालचंद सारस्वा, पूनमचंद कायल, जयनारायण सारस्वा, लक्ष्मीनारायण तावणिया, बद्रीप्रसाद बन्नाणी, भंवरलाल कायल, डॉ. बृजलाल कायल आदि को सम्मानित किया। शिक्षा व खेल की प्रतिभाओं को सम्मान भी हुआ। इनके अलावा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में शामिल होने वाले समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। 

No comments