Header Ads

test

T-20 WC : धोनी के धुरंधरों के आगे फेल हुए कंगारू, 73 रन से पराजित

मीरपुर. पांचवें टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दो के मुकाबले में युवराज सिंह (66) की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद आर. अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से पराजित कर दिया। आस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी हार है। भारत के चार मैचों में चार जीत से आठ अंक रहे जबकि आस्ट्रेलिया ने अभी खाता नहीं खोला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आर. अश्विन और अमित मिश्रा की फिरकी के सामने घुटने टेक दिए और 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 86 रन ही बना सकी।

No comments