एयरफोर्स में बनाएं कॅरिअर : विंग कमांडर
पीलीबंगा में जीनियस पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में विंग कमांडर योगेश ग्रेवाल ने एयरफोर्स के कार्यों के बारे में बताया। बच्चों को एयरफोर्स कॅरिअर विवरणिका, पंफ्लेट्स व कैलेंडर वितरित किए। ग्रेवाल ने प्रधानाचार्य राकेश शर्मा व जयंत चटर्जी को सेना की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने साइकिल यात्रा में शामिल ग्रेवाल के नेतृत्व में 22 जवानों का लखूवाली बस स्टैंड पर आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर व्यवस्थापक बलराम बांगड़वा व पवन बांगड़वा आदि मौजूद थे।
Post a Comment