भजनसिंह बने कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला सचिव
पीलीबंगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार भजनसिंह संधू को जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ अल्पसंख्यक विभाग में जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ.खानू खान बुधवालियों के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी ने संधू को नियुक्ति पत्र सौंपा। पार्षद हनुमानप्रसाद ओझा, मनफूलराम नाखाणी, पटेल सोनी, जसपालसिंह वंडिग़, जिला ओबीसी अध्यक्ष गुरदीपसिंह चहल आदि ने खुशी व्यक्त की है।
Post a Comment