टूटी सीसी रोड बनी परेशानी, वाहन चालक परेशान
लिखमीसर. पंचायत से नजदीकी पंचायत खरलियां के बीच बनी दो किलोमीटर सीसी रोड में जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण शिवकुमार सोलंकी, हितेशकुमार, कृष्णलाल व कपिल थापन ने बताया कि विभाग ने दस पूर्व बनाई सड़क की एक बार भी सुध नहीं ली। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, चक दो एसजीआर संपर्क सड़क के नजदीक हर समय पानी जमा रहने से रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है। टूटी सड़क के कारण हर समय दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू व पीलीबंगा यूथ कांग्रेस के विस अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने बताया कि समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार अवगत कराया, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Post a Comment