Header Ads

test

मदेरणा के निधन पर व्यक्त की संवेदना

पीलीबंगा. राजस्थान विस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परसराम मदेरणा का निधन होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। अल्पसंख्यक विभाग के रफीक मोहम्मद लोदी, भजनसिंह संधू, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक, सतपाल सैनी, विजय सिंगीकाट, संजय मांवर, हनुमान ओझा आदि ने संवेदना प्रकट की है। 

No comments