Header Ads

test

हथकढ़ बरामद, एक गिरफ्तार

पीलीबंगा. पुलिस ने मंगलवार को दो जनों से सात लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार खरलियां के करतार सिंह रायसिख से दो व जंगीर सिंह से पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। थानाधिकारी ने बताया कि जंगीर सिंह को रामपुरा रेलवे फाटक के पास गश्त के दौरान पकड़ा था। 

No comments