हथकढ़ बरामद, एक गिरफ्तार
पीलीबंगा. पुलिस ने मंगलवार को दो जनों से सात लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार खरलियां के करतार सिंह रायसिख से दो व जंगीर सिंह से पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। थानाधिकारी ने बताया कि जंगीर सिंह को रामपुरा रेलवे फाटक के पास गश्त के दौरान पकड़ा था।
Post a Comment