Header Ads

test

लाइसेंस होम्योपैथिक का और दवाइयां मिलीं अंग्रेजी

पीलीबंगा. लाइसेंस होम्योपैथिक का और दुकान में दवाइयां मिलीं अंग्रेजी। जिला औषधि नियंत्रण टीम ने सोमवार को तीन बत्ती चौक के पास स्थित भठिंडा क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया तो यह सामने आया। टीम को दुकान से अंग्रेजी गोलियां, सिरप व कुछ उपकरण मिले हैं, जिन्हें सील कर दिया गया। 
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी श्वेता छाबड़ा ने बताया कि जब्त की गईं दवाइयों को जयपुर स्थित फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित संचालक के पास होम्योपैथिक दवाइयों का लाइसेंस है, जबकि क्लिनिक से अंग्रेजी दवाइयां व उपकरण जब्त किए हैं। छापे की इस कार्रवाई में राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ.संदीप तनेजा, द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम व संदीप बिश्नोई आदि शामिल थे। टीम ने संचालक हरबंश सिंह से पूछताछ भी की। 

No comments