अघोषित बिजली कटौती पर रोक की मांग
लिखमीसर. राज्य सरकार 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के दावे कर रही है। वहीं चक थिराजवाला स्थित जोधपुर डिस्कॉम के जीएसएस से जुड़े गांवों व चकों के बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से परेशानी हो रही है। गांव खरलियां, लखासर, लिखमीसर, सरावांवाला, चक पांच एसजीआर व थिराजवाला के ग्रामीण उपभोक्ता श्योपतराम, राजवीर ज्याणी, कृष्ण गोदारा व दारासिंह आदि का कहना है कि विद्युत विभाग बिना वजह दिन में चार से पांच घंटे तक बिजली में अघोषित कटौती कर रहा है। ऐसे में घरेलू व कृषि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने विभाग के आला अफसरों व राज्य सरकार से अघोषित बिजली कटौती करने पर रोक लगाने की मांग की है।
Post a Comment