कर्मचारियों ने सरकार के प्रति जताया रोष
पीलीबंगा. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने पर सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि समिति विभिन्न मांगों के 11 सूत्री मांगपत्र को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। परंतु वर्तमान राज्य सरकार भी समिति की मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है। बंसल ने बताया कि अगर सरकार द्वारा शीघ्र ही समिति की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो समिति द्वारा सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
Post a Comment