बाबा हरदेव सिंह के अवतरण दिवस पर की सफाई
पीलीबंगा. बाबा हरदेव सिंह के अवतरण दिवस पर निरंकारी सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने कल्याण भूमि के रास्तों की साफ-सफाई, गड्ढों को भरने व निर्माण कार्य में श्रमदान किया। कल्याण भूमि परिसर में फलदार किस्म के 50 पौधे लगाए गए। शाम को सत्संग भवन परिसर में सेवादल द्वारा रैली, खेलकूद प्रतियोगिता तथा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। संत साधुराम निरंकारी, डॉ.चंद्रप्रकाश कालड़ा व हरजीतकौर आदि ने बाबा हरदेव सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। संत समागम में पीलीबंगा के अलावा डबली, गोलूवाला व अन्य क्षेत्रों के अनुयायियों ने भी भाग लिया। समागम के उपरांत लंगर का आयोजन हुआ।
Post a Comment