पुलिया दुरुस्त कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
पीलीबंगा. भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सोमवार को तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह में हुई। इसके बाद नपा क्षेत्र में खरलियां रोड पर जिंदल फैक्ट्री के पास टूटी पुलिया एवं कस्बे में टूटी पुलियों को अतिशीघ्र ठीक कराने का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को सौंपा गया। इसके अलावा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, जिला महामंत्री प्रगटसिंह बराड़, महामंत्री हरीश पचार, बजरंगलाल शर्मा, हरीराम पचार, भैंराराम, गोपीराम सिहाग, जगदीश धारणियां, राजेंद्रसिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment