बालिका पाठशाला भवन की रखी नींव
लिखमीसर. ग्राम सेवा सहकारी समिति के नजदीक सोमवार को सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने राबाप्रापा भवन की नींव रखी। सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि राउमावि की जमीन पर दो विद्यालय भवनों का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत में बालिका व छात्र विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत होने के बाद राबाप्रापा व राप्रापा भवन का निर्माण अलग से कराया जा रहा है। इस अवसर पर बद्रीप्रसाद भादू, अमीलाल मंडा, सुरेंद्रसिंह सिद्धू, भोलासिंह व भानीसिंह बाजीगर आदि मौजूद थे।
Post a Comment