Header Ads

test

कोहरा फसलों के लिए लाभदायक

शनिवार को तेज ठंड रहने के बाद दूसरे दिन रविवार को तेज धूप निकली। हालांकि इससे पूर्व सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहनचालकों को बेहद परेशानी हुई। अलसुबह चलने वाली बसों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का अधिक असर रहा, वहीं रविवार को दस बजे के बाद जैसे ही धूप निकली कोहरा छंट गया और मौसम खुल गया। शाम पांच बजे तक तेज धूप का असर रहा। फरवरी माह में सुबह के समय छा रहे कोहरे को फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है। कोहरे के बाद धूप निकलने को भी कृषि विभाग सही मान रहा है। 

No comments