Header Ads

test

कवि सम्मेलन 18 फरवरी को

पीलीबंगा. पत्रकार श्रीकृष्ण राजपुरोहित- अनिल जोशी स्मृति कवि सम्मेलन को लेकर यहां प्रेस क्लब व परिजनों की ओर से तैयारियां चल रही हैं। अध्यक्ष शंकर तेजरा ने बताया कि 18 फरवरी को पंजाब पैलेस में शाम 6 बजे होने वाले इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि ओमपाल सिंह, सुरेश सन्नाटा नीमच, अर्जुन अलहड़ (रामगंजमंडी), कमलेश देव नागदा, संदेश त्यागी, सुरेंद्र सुंदरम व अरूण शोहरी (श्रीगंगानगर), रूपसिंह राजपुरी (रावतसर) व रमेश बाहिया (सूरतगढ़) कविताएं प्रस्तुत करेंगे। 

No comments