Header Ads

test

कमेटी का गठन

पीलीबंगा. कलेक्टर द्वारा नगरपालिका पीलीबंगा के सहयोग से कस्बे के वार्ड 6 में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर खोले गए स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक पुस्तकालय के रख-रखाव के लिए वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद भारती देवी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार रामजीलाल निशांत, प्रकाश सैन व रामदास निराला को संरक्षक, मोतीलाल को व्यवस्थापक, मनोज पचेरवाल को अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह शेखावत को कोषाध्यक्ष व वार्ड के ही 18 अन्य जनों को सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल किया गया। 

No comments