Header Ads

test

'यंग ब्लड ग्रुप' संस्था का गठन

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड नं. 20 के कुछ युवाओं ने मंगलवार को सामाजिक व नैतिक दायित्वों को निभाने की सोच रखते हुए 'यंग ब्लड ग्रुप' नाम से एक समाज सेवी संस्था का गठन किया। समिति सदस्यों ने आपसी सहमति से भरत सिंह राठौड़ को अध्यक्ष, कुलदीप बिश्नोई को उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद वर्मा को महासचिव, विजय शर्मा को सचिव, राहुल बंसल को कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को प्रचार मंत्री, सुखदेव सोनी को कार्यक्रम प्रभारी व पृथ्वीराज वर्मा को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। समिति के नवनियुक्त प्रवक्ता वर्मा ने बताया कि समिति की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड में बंद पड़े विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए पालिका प्रशासन से मिलने का निर्णय लिया। इसके अलावा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने असहाय गौवंश की रक्षा का संकल्प लिया। 

No comments