मकर संक्रांति पर हुए दान-पुण्य
पीलीबंगा. मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेहरू धर्मशाला रोड पर दुकानदारों ने ब्रेड पकोड़ों का प्रसाद राहगीरों में वितरित किया। फैक्ट्री रोड पर दुकानदारों ने छोले पुड़ी का प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा कस्बे के पत्रकार मार्ग, पुराना व्यापार मंडल रोड़, पुराने बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर भी दिनभर दान-पुण्य करने का दौर चलता रहा। वहीं कस्बे की गोशालाओं में किसी ने सवामणी कर गऊओं की सेवा की तो किसी ने हरा-चारा डलवाकर पुण्य कमाया। जाकिर हुसैन कुरैशी, मैनेजर कृष्णलाल, समाज सेवी गोङ्क्षवद लालवानी, उमेश सोनी, आशु गोयल, आशु गर्ग, मोनू चमडिय़ा, पवन बंसल, जोनी बलाना, पालाराम झाझडिय़ा ने आमजन को पकोड़ों का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निकटवर्ती गांव डींगवाला में लोहड़ी व मकरसंक्राति पर्व का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर समाज सेवकों ने लोगों को आपसी मेल-जोल बढ़ाने पर बल दिया।
Post a Comment