Header Ads

test

आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, लोगों ने ली सदस्यता

पीलीबंगा| आम आदमी पार्टी का कार्यकत्र्ता सम्मेलन मंगलवार को वाल्मीकि चौक रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित हॉल में हुआ। इस दौरान युवाओं ने अधिकारिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संयोजक शंकर लाल सोनी व जिला सचिव सुशील भाकर ने कार्यकत्र्ताओं व आमजन को पार्टी की रीति-नीतियों से अवगत करवाते हुए क्षेत्र में पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन को पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट हनीश ग्रोवर, ओम बिश्नोई, राजेश सचदेवा, हनुमानप्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान सम्मेलन स्थल के बाहर पार्टी कार्यकत्र्ताओं द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लगाई गई स्टाल पर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। 

No comments