प्रतिभाओं का सम्मान करने का लिया निर्णय
पीलीबंगा. सारस्वत कुंडिया समाज की बैठक गुरुवार को रणधीर सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। इसमें 23 मार्च को ब्राहम्ण धर्मशाला में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष पूनम सारस्वत ने कार्यकारिणी का विस्तार कर संजय सारस्वत, सुधीर सारस्वत, विजय कायल, महावीर जस्सू, नारायण तावणिया, बृजलाल सारस्वत, हेतराम ओझा आदि को शामिल किया गया। इस मौके पर संरक्षक मालचंद सारस्वत, ब्रदी प्रसाद आदि मौजूद थे।
Post a Comment