खिलाडिय़ों का किया स्वागत
पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज में विजेता खिलाडिय़ों का गुरुवार को स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में हुई। हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्र जुगलकिशोर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं छात्र हरजीत सिंह ने अंतर महाविद्यालय कबड्डी में स्वर्ण पदक, रविदीप सिंह ने रजत, सुशील बिश्नोई ने पॉवर वेट लिफ्ंिटग में रजत व कांस्य व सुनील कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रकट सिंह व नरेश ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत स्वर्ण व रजत पदक हासिल किए। वहीं छात्रा रीना कुमारी ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत ट्रिपल जंप में तीसरा स्थान हासिल किया। ज्योति खिलेरी का क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रा का चयन विश्वविद्यालय बीकानेर की टीम के लिए हुआ। संस्था अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल, प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश कोठारी आदि मौजूद थे।
Post a Comment