ज्ञापन सौंपते मनरेगा श्रमिक
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव पंडितांवाली के बीपीएल परिवारों ने मनरेगा काम शुरू करवाने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपा। महेन्द्र सिंह, कौशल्या देवी, गुरमीत कौर, मैना देवी, हरकौरी, कमला, साहबराम, प्रीतम सिंह व शांति देवी आदि ने बताया कि वे सभी मनरेगा में मजदूरी करना चाहते हैं परंतु ग्राम पंचायत ने मनरेगा कार्य बंद कर रखा है। ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाकर उन्हें राहत प्रदान करवाने की मांग की है।
Post a Comment