सांस्कृतिक संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह आज
पीलीबंगा. एकता मंच की ओर से रविवार को पंजाब पैलेस में 'सांस्कृतिक संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन होगा। संस्था महासचिव रोहित सहगल ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक द्रोपदी मेघवाल व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नरेश जोशी, समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा करेंगी। संस्था अध्यक्ष राजेश गोयल के अनुसार कार्यक्रम में इलाहाबाद की टीम द्वारा उत्तराखंड राज्य का हारुल व तांदी नृत्य, मध्यप्रदेश का कर्मा लोकनृत्य, पंजाब का जिंदुआ व भांगड़ा नृत्य, हरियाणा का घूमर, फाग व खोडिय़ा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
Post a Comment