बीईईओ को बताईं समस्याएं
पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील अध्यक्ष बिहारी लाल के नेतृत्व में बीईईओ से मिला। शिक्षकों ने कहा कि 5 सितंबर 2013 को हुए समझौते की पालना नहीं करने पर रोष प्रकट किया। इसके अलावा शिक्षकों ने समय पर वेतन नहीं मिलने, बोनस, डीए एरियर, फिक्सेशन एरियर न मिलने, अनियमित आयकर कटौती आदि मांगों का निस्तारण करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रहलाद राय पारीक, साहब राम भादू, मनोहर लाल, बंसल, राजेंद्र सिंह सक्सेना, ओम थोरी, लालचंद झोरड़, नौरंगलाल भारती, लालचंद वर्मा, हंसराज भादू, मनफूल बिश्नोई आदि शामिल थे।
Post a Comment