स्वच्छता यात्रा ने दिया स्वच्छता का संदेश
पीलीबंगा. मजदूर शक्ति संगठन (किशन) द्वारा क्षेत्र में चलाई जा रही पांच दिवसीय स्वच्छता यात्रा के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव कमाना, डबली, डींगा, भागसर, पीलीबंगा, प्रेमपुरा, दौलतांवाली, बड़ोपल, जाखड़ांवाली व झूरियावाला आदि में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कीं। संगठन के अमीलाल बिश्नोई के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने व घरों में शौचालयों का निर्माण करने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बिश्नोई ने बताया कि यात्रा के तहत कार्यकत्र्ता रविवार को क्षेत्र के सभी ईंट भ_ों पर जाकर वहां काम करने वाले श्रमिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। शनिवार की यात्रा में संगठन के सदस्य कलवंत, गुरजीत, जसविंद्र, सतपाल, राजपाल, लाभ सिंह, जंगीर सिंह, मनीराम आदि शामिल हुए।
Post a Comment