यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं किसान
लिखमीसर. ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद उपलब्ध न होने से क्षेत्र के किसानों को भटकना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि मौजूदा समय में गेहूं की फसल को सिंचाई पानी देने के साथ-साथ यूरिया खाद डालना जरूरी है। समिति में खाद उपलब्ध न होने से काफी परेशानी हो रही है। किसान ओमप्रकाश, शिवरतन, रामकरण व भूपसिंह ने बताया कि समिति व्यवस्थापक की लापरवाही के चलते किसानों को यूरिया खाद समय पर उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। किसानों ने समिति अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सह-व्यवस्थापक वेदप्रकाश गोदारा ने बताया कि शीघ्र ही यूरिया खाद का रैक आने वाला है। इसके बाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Post a Comment