घर-घर पिलाई पोलियोरोधी दवा
पीलीबंगा. पोलियो अभियान के तहत सोमवार को भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का क्रम जारी रहा। एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं निजी चिकित्सक संघ के सदस्यों ने घर-घर जाकर शेष रहे बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कस्बे के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बसों व रेलगाडिय़ों में बच्चों को दवा पिलाई। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप तनेजा ने बताया कि उनकी टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को दवा पिलाने का कार्य कर रही है। सभी एएनएम व प्रभारी अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
Post a Comment