Header Ads

test

वार्ड-20 में किया पौधरोपण

पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था यंग ब्लड ग्रुप के सदस्यों ने सोमवार को वार्ड-20 में पौधरोपण किया। सदस्यों ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा वार्डों में लगाए गए टी-गार्ड खाली पड़े रहने से कचरा पात्र बन चुके हैं। संस्था ने उनकी सफाई कर उनमें छायादार तथा सजावटी पौधे लगाए गए तथा उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष भरतसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई, प्रभारी सुखदेव सोनी, सचिव महावीर वर्मा, प्रवक्ता पृथ्वीराज, राजकुमार भार्गव सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे। 

No comments