कलेक्टर को बताई वार्ड की समस्याएं, सौंपा ज्ञापन
पीलीबंगा. वार्ड-17 की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए वार्डवासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में नालियां व सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। कई लोगों को घरों के पट्टे जारी नहीं हुए। इसके अलावा पूर्व में राज्य सरकार द्वारा जारी बीपीएल आवास योजना के लिए सहायता राशि के लिए भी लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वार्ड में गंदे पानी निकासी की समस्या भी गत कई वर्षों से बरकरार है। ज्ञापन में वार्डवासियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना-आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ड वासियों ने बताया कि उक्त समस्याओं को लेकर वे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता से भी मिले।
Post a Comment