सड़क के बीच गड्ढा, दुर्घटना की आशंका
लिखमीसर. पीलीबंगा-कैंचियां लिंक रोड पर चक सुंदरसिंहवाला के पास एक माह से सड़क के बीचों-बीच गहरा गड्ढा होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क की देखभाल न करने से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एक-दो तो दुर्घटनाएं हो चुकी हंै और गारंटी अवधि में होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा सड़क को सही नहीं करवाया जा रहा है। ऐसे में सड़क की मरम्मत करवाने में विभाग लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणों व वाहन चालकों ने शीघ्र ही सड़क को सही न करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Post a Comment