Header Ads

test

टूटे विद्युत पोल से हादसे की आशंका

लिखमीसर. पंचायत सरावांवाला के चक 10 एलजीडब्ल्यू स्थित खेतों के रास्ते पर लगा विद्युत पोल टूट जाने से जानमाल के नुकसान की आशंका बनी हुई है। किसान कृपालसिंह, गोपीचंद खीचड़ व रिच्छपाल कामरेड ने बताया कि तीन माह से यह बिजली का पोल टूटा पड़ा है। इस संबंध में जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र के किसानों ने निगम के अधिकारियों से शीघ्र ही टूटे पोल को बदलवाने की मांग की है। 

 

No comments