गंदे पानी के लिए नाली निर्माण करने की मांग
पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 3 में स्थित सांसी बस्ती के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने व बस्ती में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के तहसील अध्यक्ष केसराराम सांसी ने एक पत्र शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता को सौंपा। पत्र में केसराराम ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों के पट्टे बनाने, योजना के अंतर्गत चेक वितरण करने व बस्ती में नालियां व सड़कें बनवाने का आग्रह किया है ताकि लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
Post a Comment