Header Ads

test

अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

पीलीबंगा. सिंचाई, विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा, पशुपालन आदि मुद्दों पर पंचायत समिति की शनिवार को पंजाब पैलेस में हुई बैठक में पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागाधिकारियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर रोष प्रकट किया। 
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बैठकों में उनकी पंचायतों से संबंधित उठाए मुद्दों पर विभागाधिकारी कोरा आश्वासन देते हैं। उपखंड अधिकारी होशियार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को शांत कर संबंधित विभागाधिकारियों को भविष्य में पंस की बैठकों में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा ने जनप्रतिनिधियों से 19 जनवरी को होने वाले प्लस पोलियो अभियान में सहयोग देने की बात कही। 

No comments