अधूरा कार्य पूरा करवाने को लेकर भेजा पत्र
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव थिराजवाला के चक 16 एलजीडब्ल्यू में स्थित वाटरवक्र्स का अधूरा कार्य पूरा करवाने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को एक पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। जिला अध्यक्ष रामकरण बांगड़वा के अनुसार चक 16 एलजीडब्ल्यू में करीब 5 वर्ष पूर्व जलदाय विभाग द्वारा एक डिग्गी व फिल्टर बनवाकर गांव थिराजवाला, 5 एसजीआर व चक 17 एलजीडब्ल्यू की ढाणियों को पीने के पानी से जोड़ा गया था। चक 5 एसजीआर में 2 इंच पाइप की जगह 4 इंच पाइप डलवाने, पाइप की लीकेज समस्या को दूर करवाने, वाटर वक्र्स की चारदीवारी करवाने आदि समस्याएं शामिल हैं।
Post a Comment