Header Ads

test

गोभक्तों ने उठाया गोवंश की रक्षा करने का बीड़ा

पीलीबंगा. पालिका प्रशासन व कस्बे की गोशाला के संचालकों की अनदेखी के चलते कस्बे के युवा गोसेवक दल के कार्यकर्ता सर्दी से ठिठुरते गोवंश की सुध ले रहे हैं। अध्यक्ष सुरेश जिंदल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन सुबह निराश्रित गोवंश को हराचारा डाला जा रहा है। कार्यकर्ता लाचार व बीमार गोवंश का लखूवाली स्थित गोशाला में ले जाकर उनका इलाज करवा पुण्य कमा रहे हैं। सेवक दल के सुभाष शर्मा, संदीप सिंह, गोपाल शर्मा, सुखपाल सिंह, राजकुमार गर्ग, काका बंसल, रॉकी बंसल, जतिन सोनी, संजय मांझू व पिंटू गांधी आदि घर-घर जाकर गोवंश के हरा चारे के लिए सहायता को लेकर लोगों से सहायता राशि लेकर गोवंश की सेवा कर रहे हैं। गोभक्तों की इस सेवा को देखकर धानका तौला यूनियन व सब्जी फल विक्रेताओं ने भी गोवंश की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है। 

No comments