ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना लगाया
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव डींगवाला में ग्रामीणों द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने, डींगवाला बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित करवाने तथा डींगवाला के जोहड़ की सफाई को लेकर रविवार को एक दिन का सांकेतिक धरना लगाया गया। धरनास्थल पर विनोद गोठवाल ने विद्यालय के लिए जगह आवंटन हेतु ग्राम पंचायत से मांग किए जाने की बात कही। धरने पर समर्पण समाज सेवी संस्था संरक्षक मनीष आहूजा, अध्यक्ष विनोद शीला, रामदेव सेवा समिति उपाध्यक्ष दलीप पंवार, समाजसेवी प्रभुदयाल चौहान, गुरमेल बराड़ आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने 25 दिसंबर से क्रमिक अनशन शुरू करने का भी निर्णय लिया।
Post a Comment