Header Ads

test

अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग, ज्ञापन दिया

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा पीलीबंगा ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में संघ ने बीईईओ कार्यालय पीलीबंगा में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। संगठन के मंत्री ताराचंद वर्मा के अनुसार ज्ञापन में प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, विद्यालयों में खाद्यान्न की पूर्ति करवाने, कुक कम हेल्पर्स का वेतन देने, बीईईओ कार्यालय में मंत्रालयिक कार्मिकों की स्थाई नियुक्ति करने आदि मांगों को शामिल किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला सभाध्यक्ष संजय शर्मा, उपशाखा अध्यक्ष कमलेश बिश्नोई, मंत्री ताराचंद वर्मा, जगदीश चंद, बनवारीलाल आदि शामिल थे। 

No comments