विद्युत मीटर का टूटा हुआ कवर।
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव डींगवाला में विद्युत मीटरों के ऊपर लगे कवर के टूटे होने की वजह से विद्युत प्रवाह से किसी अनहोनी घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे अधिकांश विद्युत मीटरों के कवर नाजुक व पतले प्लास्टिक के होने के कारण थोड़े से दबाव से ही टूट जाते है। वहीं घरों के बाहर व खंभों पर लगे उक्त मीटरों को असामाजिक तत्वों द्वारा भी तोड़ दिए जाने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन टूटे हुए मीटरों को अचानक या भूलवश किसी बच्चे या मवेशी के छू लिए जाने से किसी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं बरसात के मौसम में भी मीटरों में पानी चले जाने से खंभे में करंट व मीटर जलने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाकर मीटरों के कवर बदले जाने की मांग की है ताकि किसी संभावित अनहोनी से बचा जा सके।
इन टूटे हुए मीटरों को अचानक या भूलवश किसी बच्चे या मवेशी के छू लिए जाने से किसी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं बरसात के मौसम में भी मीटरों में पानी चले जाने से खंभे में करंट व मीटर जलने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाकर मीटरों के कवर बदले जाने की मांग की है ताकि किसी संभावित अनहोनी से बचा जा सके।
Post a Comment