Header Ads

test

कथा के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या रोकने का दिया संदेश

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 11 में स्थित श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किए जा रहे श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बाल संत भोले बाबा द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म की कथा का सुंदर वृतांत सुनाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को कन्या भू्रण हत्या रोकने व गोवंश की सेवा करने की प्रेरणा दी गई। कथा के दौरान श्रीराम के जन्म की झांकी का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। श्रद्धालुओं में खिलौने, लड्डू व टॉफियां वितरित की गईं। इससे पूर्व पुजारी नरेंद्र शास्त्री व लालचंद शर्मा ने बुधवार की कथा के यजमान गणेश तावणिया व भागीरथ शर्मा से सपत्नीक पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान बाल संत भोले बाबा ने श्रद्धालुओं के साथ कस्बे में श्रीराम नाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जिसका श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

No comments