Header Ads

test

ओवरहेड टैंक में गिरने से युवक घायल

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 17 का एक युवक रविवार शाम को वार्ड 22 में स्थित जलदाय विभाग के ओवरहेड टैंक में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 17 के निवासी अशोक शर्मा का पुत्र दीपक (१९), जो कि सेना में भर्ती के लिए तैयारी करता था और अब छुट्टियों में सीकर से अपने घर आया हुआ था। रविवार शाम को वार्ड 22 में ओवरहेड टैंक के पास अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। तभी उक्त घटना घटित हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट खेलते वक्त वह किन्हीं अज्ञात कारणों के कारण अचानक टैंक पर जा चढ़ा और छलांग लगा दी। 

No comments