Header Ads

test

शहरी क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण

पीलीबंगा. मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने शहरी क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेहंदीरत्ता ने बताया कि जांच के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित पाए गए। इस दौरान मेहंदीरत्ता ने उपस्थित लोगों को अधिकाधिक अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ को भी वंचित रहे लोगों के नाम को मतदाता सूची में जोडऩे के आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी वार्ड का कोई भी व्यक्ति वोट बनाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। 

No comments