खाले की सफाई व पेड़ों की कटाई के लिए दिया ज्ञापन
पीलीबंगा. तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती चक 14 पीबीएन के काश्तकारों को पानी निकासी को लेकर आ रही परेशानियों को लेकर समाज सेवी देवीलाल मांवर के नेतृत्व में पीडि़त काश्तकारों ने एक ज्ञापन बुधवार को उपखंड अधिकारी होशियार सिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक मांवर ने बताया कि चक 14 पीबीएन में जिस मोघे से किसानों के खेतों में पानी लगता है, उस मोघे के आसपास पेड़, तने, घास-फूस होने की वजह से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है व पेड़ के तनों की वजह से अक्सर कटाव की समस्या रहती है। इस वजह से किसानों को अपनी बारी के दौरान पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। फसलों में पानी नहीं लगने की वजह से फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। मांवर ने ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से चक 14 पीबीएन के मोघे के नजदीक खाले की सफाई व पेड़ों की कटाई कराकर किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की है।
Post a Comment