जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जर्सियों का वितरण
पीलीबंगा समाज सेवी संस्था एकता मंच द्वारा बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति के सामने आयोजित एक कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों के जरूरतमंद 300 विद्यार्थियों को गर्म जर्सियों का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यातिथि श्रीमति एवं श्री झंवरलाल जैन व विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डा.संदीप तनेजा, चेतराम दूधवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़ एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा झांब थीं। प्रदीप सुराणा, अमर गर्ग, राजेश गोयल, रोहित सहगल, शिवशंकर बंसल, ज्ञान सिंगला व विमल सिंगला का सहयोग रहा। संस्था संरक्षक बृजमोहन जिंदल ने आगंतुकों व सहयोगियों का आभार जताया।
Post a Comment