Header Ads

test

पीलीबंगा व खरलियां की टीमें रहीं विजेता

पीलीबंगा . स्थानीय राउमावि में जारी 27वीं ओपन लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दो टीमों के बीच मुकाबले हुए। प्रवक्ता महावीर खीचड़ व कमलेश भादू ने बताया कि पहला मैच लक्ष्य क्लब पीलीबंगा व चक 35 एसटीजी के बीच खेला गया। इसमें पीलीबंगा की टीम सात विकेट से विजेता रही। टीम के जसवंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच इंदिरा गांधी मैमोरियल कॉलेज पीलीबंगा व किंग्स इलेवन खरलियां के बीच खेला गया जिसमें खरलियां की टीम 46 रनों से विजेता रही तथा टीम के शंकरलाल वर्मा मैन ऑफ द मैच रहा। 

No comments